About Us
Our History
Mission & Vision

Maheshwari Bhawan is a community center established by the Maheshwari community, originating from Rajasthan. It serves as a venue for cultural events, religious ceremonies, and social gatherings like weddings. Many Maheshwari Bhawans also provide affordable accommodation for travelers, especially community members. These Bhawans play a vital role in promoting Maheshwari traditions, values, and language. Additionally, they often support social welfare activities such as education and healthcare. Found in cities with a strong Rajasthani presence, Maheshwari Bhawans are essential hubs for fostering community bonds and preserving cultural heritage.

Request Custom Price
img
'देवघर' अर्थात 'देवों का घर' जहां बसते हैं शिव और शक्ति, पूर्वाचल के एक मात्र ज्योतिर्लिंग देवघर बाबा वैद्यनाथ का धाम है। देवघर का प्रसिद्ध बाबा मंदिर सनातन धर्म के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, ये अकेला ऐसा मंदिर है जो कि शक्ति पीठ भी है। माता सती का हृदय यहां गिरा था, इस लिए इसको हृदय पीठ भी कहते है। इस ज्योतिर्लिंग को मनोकामना लिंग भी कहते है। माना जाता है इस ज्योतिर्लिंग में सच्चे मन से किए गये दर्शन एवं प्रभु के चरणों में प्रार्थना से मानव की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। बाबा बैजनाथ (बैद्यनाथ) हर हिंदू के तीर्थ यात्रा का एक पड़ाव है। सावन के महीने में पूरे देश से श्रद्धालु लाखों की संख्या में कांवड़ ले कर बाबा नगरी आते हैं, इसके अलावा देवघर की जलवायु एवं प्राकृतिक सौंदर्य साल भर सैलानियों को यहां खींच लाती है। देवघर के पर्यटक स्थल पर्यटन के दृष्टि से भी देवघर का स्थान महत्वपूर्ण है। पहाड़ों एवं छोटी-छोटी नदियों से आच्छादित देवघर प्राकृतिक सुषमा की अनुपम छटा बिखेरे है। देव संघ, ब्रिकूट पहाड़, तपोवन, नंदन पहाड़, नौलखा मंदिर, शिव गंगा, हरला जोड़ी, दाता जंगल आदि पर्यटन के महत्वपूर्ण स्थल है। देवघर दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर देवघर स्थित है, जहां AIIMS अस्पताल है एवं झारखंड का तीसरा महत्वपूर्ण हवाईअड्डा है। देवघर माहेश्वरी सभा एवं भवन का संक्षिप्त परिचय देवघर माहेश्वरी सभा का गठन 18 नवंबर 1988 को हुआ था। समाज सेवी, धर्म परायण हमारे माहेश्वरी समाज के अभिभावकों ने एक भवन बनाने का संकल्प लिया, 1993 में 4658 वर्ग फीट का एक भूखंड क्रय किया गया । 29 अक्टूबर 1999 को देवघर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट का गठन हुआ। 18 नवंबर 1999 को माननीय श्री बंशीलाल जी राठी, अध्यक्ष अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा, सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री जोधराज जी लड्डा के करकमलों से शिलन्यास हुआ। बहुत छोटे से समाज के दृढ़ संकल्प, समाज सेवा से प्रेरित शिव और शक्ति की भक्ति से यह भवन तैयार हुआ। वर्तमान भवन में आचारतल, प्रथमतल एवं अर्धनिर्मित द्वितीय तल है। अभी इसमें कुल 13 कमरे है, एवं एक छोटा हॉल है। नए, पुनर्निर्मित भवन की रूप रेखा आचारतल के तीन कमरों एवं हॉल, प्रथम तल के 10 कमरे, द्वितीय तल में एक बैंक्वेट हॉल एवं तृतय तल में 10 कमरों का निर्माण होना है। सभी कमरे अटैच बाथरूम के साथ आधुनिक सुसज्जा से परिपुर्ण होंगे एवं लिफ्ट की व्यवस्था भी होगी। देवघर माहेश्वरी भवन श्रद्धा, आस्था एवं उपयोगिता का एक अनूठा संगम है। श्रद्धा हमारे अराध्य देवादिदेव महादेव एवं माता शक्ति की, आस्वा हिंदू धर्म की, उपयोगिता एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान पर हमारे समाज का, समाज के लिए, समाज के द्वारा, जनउपयोगी भवन की, जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु आते है ।। 15 परिवारों का छोटा सा देवघर माहेश्वरी समाज एवं झारखंड बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा द्वारा भवन का आधुनिकिकरण की यात्रा मेंट्रस आप सबों का साथ प्रार्थनीय है। 'देवघर माहेश्वरी भवन है एक भावना' 'जिसमे सेवा और भक्ति की अनंत है संभावना' 'एक ईट मिले, आपकी सेवा और भक्ति घोले' 'खुश हों वो जिनकी संतान हम, बाबा बम बम भोले' !!!

जय महेश, बोल बम ।

देवघर माहेश्वर सेवा ट्रस्ट

Facilities

Who are in extremely love with eco friendly system.

Cloud Kitchen

Cloud kitchens allow for more flexible and personalized menu options, guests gets the opportunity to customize their meals based on their preferences. This personalized service adds a touch of luxury and makes the guest experience feel more special.

Laundry

Enjoy hassle-free laundry services with quick turnaround times to keep your wardrobe fresh and clean throughout your stay. We offer convenient, high-quality laundry options to suit your needs.

Rent a Car

Seamless and reliable cab services available for your convenience, whether it's airport transfers or local sightseeing. Travel in comfort with our professional drivers at your service.

AC Banquet Halls

Host your events in our elegant AC banquet halls, designed for comfort and style. Perfect for weddings, conferences, and special occasions, with top-notch facilities and personalized service.

Baba Mandir Dharsan

Experience spiritual tranquility with easy access to the renowned Baba Mandir for a peaceful darshan during your stay. Our Bhawan offers convenient transportation to this sacred site for your comfort and devotion.

Baskinath Dharsan

Experience spiritual tranquility with easy access to the renowned Baskinath Mandir for a peaceful darshan during your stay. Our Bhawan offers convenient transportation to this sacred site for your comfort and devotion.

Testimonial from our Clients

Maheshwari Bhawan in Bompass Town, Deoghar, Jharkhand, offers accommodations for visitors.